वाराणसी। सूबे के स्टाम्प एवं पंजीयन शुल्क राज्यमन्त्री (स्वतंत्र प्रभार) रवीन्द्र जायसवाल ने आज मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी को पत्र लिखकर कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में आवश्यक सामग्रियों के लिए अपनी विधायक निधि से 1 करोड़ रुपये तत्काल प्रभाव से जारी किया।
ज्ञात हो कि मंत्री रवीन्द्र जायसवाल व उनके कुछ निजी स्टाफ कोरोना संक्रमित होने के कारण होम आइसोलेशन में थे, किंतु वाराणसी में कोरोना संक्रमण की लगातार वृद्धि और अस्पतालों में प्रयाप्त ऑक्सीजन व अन्य आवश्यक दवाओं एवं मशीनरी की कमी को देखते हुए अपने विधायक निधि 2020-21 से एक करोड़ रुपये पंडित दीनदयाल अस्पताल, राजकीय आयुर्वेद कालेज चौकाघाट, प्राथमिक चिकित्सालय शिवपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज हेतु 25 HFNC मशीन, ऑक्सीजन सिलिण्डर,ऑक्सीजन, हाईफ्लो नेजल केन्यूला, एक्सरे मशीन व अन्य आवश्यक सामग्रियां को संक्रमितों को शीघ्रता से रिकवर होने में मददगार हो सकती है के लिए देर शाम मुख्य विकास अधिकारी से जारी करने को कहा साथ ही मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण से बचाव के लिए शासकीय गाइडलाइन का पालन करें इस घड़ी में सभी से संयम, सुरक्षित माहौल और स्वस्थ दैनिक व्यवहार के साथ जीवन यापन करने की अपेक्षा की उन्होंने कहा कि सरकार पूरी स्थिति पर नजर रखे है और जनता के साथ कदम से कदम मिला कर चल रही है
कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर व मशीनरी के लिए मंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने विधायक निधि से दिये 1 करोड़

794 Views
Read Time:2 Minute, 15 Second