Read Time:1 Minute, 5 Second
ब्रेकिंग/वाराणसी
वाराणसी में दूसरे चरण का मतदान शुरू मतदाता सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल कर लाइन में लगकर के कर रहे मतदान
सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद लोग मास्क लगाकर के कर रहे हैं मतदान
698 मे से 697 ग्राम प्रधान चुनाव मैदान में है जबकि एक इंद्रपुर का चुनाव रद्द कर दिया गया
1007 बीडीसी अपने भाग का फैसला आज हम आएंगे वहीं 10 बीडीसी निर्विरोध चुने जा चुके हैं
कुल 852 पोलिंग स्टेशन और 2613 मतदान स्थल बनाए गए हैं
17 लाख 53 हजार 588 मतदाता मतदान करेंगे इसमें से लगभग सवा दो लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे
कुल 28 जोन और 105 सेक्टर में बांटा गया है
सुरक्षा के दृष्टिगत 14000 पुलिसकर्मी मतगणना स्थल की कमान संभालेंगे