जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशन में जिले में कोविड-19 टीकाकरण का महा अभियान चरणबद्ध तरीके से चल रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने बताया कि तीसरे चरण में 60 वर्ष के ऊपर वालों और गंभीर बीमारी से ग्रसित 45 से 59 वर्ष तक के लोगों का मंगलवार को टीकाकरण किया जा रहा है । उन्होने बताया कि आज जिले में 20 केन्द्रों पर लक्ष्य 4505 के सापेक्ष 3310 (69 फीसदी) लोगों का टीकाकरण किया गया । इनमें से 2757 लाभार्थियों को पहली डोज़ और 353 लाभार्थियों को दूसरी डोज़ लगाई गयी । वहीं 60 वर्ष से ऊपर 2390 व्यक्तियों एवं 45 से 59 वर्ष तक के गंभीर रोगों से ग्रसित 256 लाभार्थियों को कोविड का पहला टीका लगाया गया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने समस्त लाभार्थियों से अपील की है कि जो भी लाभार्थी हैं वह टीकाकरण के लिए आगे आयें और टीका लगवाएं। ‘टीका भी और बचाव भी’ यही मूलमंत्र है कोविड-19 पर विजय पाने का।
टीकाकरण के पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कोविड कमांड सेंटर पर नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की । बैठक में उन्होने सभी नोडल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और टीकाकरण को शत-प्रतिशत सफल बनाने के लिए प्रेरित भी किया।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. वीएस राय ने बताया कि कोविड-19 टीकाकरण के तीसरे चरण में 60 वर्ष से ऊपर व 45 से 59 साल के वह लोग जो किसी भी बीमारी से ग्रसित हैं, उनका टीकाकरण शुरू किया गया है। उन्होने बताया कि प्रथम टीके के 28 दिन बाद टीके की दूसरी डोज़ लगाई जाएगी। टीकाकरण केंद्र पर लाभार्थियों को कोविन पोर्टल पर पंजीकृत करते हुये पहचान पत्र देखकर उनको टीका लगाया जायेगा। लाभार्थी खुद भी कोविन पोर्टल एप पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के पश्चात टीकाकरण के समय लाभार्थियों को अपने साथ टीकाकरण केंद्र पर अपना पहचान पत्र साथ लाना अनिवार्य होगा।
20 केन्द्रों की उपलब्धि कुछ इस प्रकार है –
1. सीएचसी अराजीलाइन – 200 के सापेक्ष 21 (दूसरी डोज़ 2)
2. पीएचसी बड़ागाँव – 200 के सापेक्ष 30
3. सीएचसी बीरांवकोट- 160 के सापेक्ष 20
4. पीएचसी चिरईगाँव – 200 के सापेक्ष 60
5. सीएचसी नरपतपुर – 200 के सापेक्ष 22 (दूसरी डोज़ 4)
6. सीएचसी चोलापुर – 200 के सापेक्ष 31 (दूसरी डोज़ 2)
7. पीएचसी हरहुआ – 200 के सापेक्ष 56 (दूसरी डोज़ 15)
8. सीएचसी पुवारीकला – 200 के सापेक्ष 21 (दूसरी डोज़ 5)
9. पीएचसी काशी विद्यापीठ – 200 के सापेक्ष 150 (दूसरी डोज़ 18)
10. सीएचसी मिसिरपुर – 160 के सापेक्ष 38
11. पीएचसी पिंडरा – 200 के सापेक्ष 32 (दूसरी डोज़ 16)
12. सीएचसी गंगापुर – 160 के सापेक्ष 89
13. पीएचसी सेवापुरी – 200 के सापेक्ष 78 (दूसरी डोज़ 1)
14. सीएचसी हाथी बाज़ार – 200 के सापेक्ष 31 (दूसरी डोज़ 3)
15. बीएचयू सर सुंदरलाल चिकित्सालय – 200 के सापेक्ष 514 (दूसरी डोज़ 48)
16. राजकीय आयुर्वेद कॉलेज – 200 के सापेक्ष 213 (दूसरी डोज़ 86)
17. एसएसपीजी मंडलीय चिकित्सालय कबीरचौरा – 200 के सापेक्ष 138
18. पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय – 200 के सापेक्ष 385 (दूसरी डोज़ 28)
19. जिला महिला चिकित्सालय कबीरचौरा – 200 के सापेक्ष 350 (दूसरी डोज़ 36)
20. एलबीएस चिकित्सालय रामनगर – 125 के सापेक्ष 123 (दूसरी डोज़ 2)
3310 लाभार्थियों को लगा कोविड-19 का टीका

562 Views
Read Time:4 Minute, 50 Second