• 670 लाभार्थियों के बने आयुष्मान गोल्डन कार्ड
• 1016 व्यक्तियों का किया गया कोरोना एंटीजन टेस्ट
रविवार को जिले के समस्त 52 शहरी एवं ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर विशेषज्ञ चिकित्सकों के द्वारा स्वास्थ्य की मुफ्त जांच हुई तथा उपचार, परामर्श के साथ निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीबी सिंह ने शहरी पीएचसी बड़ी बाजार, टाउनहॉल पहाड़िया व पाण्डेयपुर में लगे आरोग्य मेले का निरीक्षण किया। वहीं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ एके मौर्य ने शहरी पीएचसी शिवपुर, सदर बाजार और बेनिया का निरीक्षण किया । इसके साथ ही बड़ागांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगे आरोग्य मेले का शुभारंभ विधिक सेवा प्राधिकरण वाराणसी की सचिव सुधा सिंह द्वारा किया गया।
मेले में कुल 3625 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई जिसमें 1190 पुरुषों, 1966 महिलाओं और 469 बच्चों को देखा गया । इस दौरान कोविड हेल्प डेस्क पर 2251 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गईं, जिसमें 1016 व्यक्तियों का एंटीजन किट से कोरोना टेस्ट किया गया जिसमें कोई भी व्यक्ति पॉज़िटिव नहीं पाया गया। स्वास्थ्य मेलों में आयुष्मान भारत योजना के स्टॉल लगाकर 670 लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डेन कार्ड भी बनाए गए। इसके अलावा 42 लोगों की हेपेटाइटिस-बी की जांच हुई, 40 लिवर, 216 मरीज श्वसन, 330 उदर, 231 मधुमेह, 545 त्वचा संबन्धित मरीज, 13 टीबी संभावित मरीज, 92 एनीमिक, 234 हाईपेर्टेंशन, 272 महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच (एएनसी), 1334 अन्य रोगों के मरीज देखे गए । इन मेलों में कुल 47 मरीजों को संदर्भित किया गया । इसके अलावा 71 मरीजों को आँख की स्क्रीनिंग की गयी जिसमें 13 मरीजों को सर्जरी, 6 मरीजों को ईएनटी सर्जरी, 5 मरीजों को ओब्स एवं गायनी सर्जरी के लिए चिन्हित किया गया । मेले में कुल 19 कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया गया। मेले में 139 मेडिकल ऑफिसर एवं 650 पैरामेडिकल स्टाफ ने कार्य किया।
ब्लॉक स्तर पर आरोग्य मेले के दौरान स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्साधिकारी, चिकित्सक, एआरओ, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, बीसीपीएम, बीपीएम, परामर्शदाता, लैब टैकनीशियन, एएनएम, आशा, स्वास्थ्य कार्यकर्ता समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य लोग मौजूद रहे।