Read Time:1 Minute, 13 Second
लक्सा थाना क्षेत्र के गुरुबाग का मामला
घर से स्कूल जा रही लड़की की जद्दुमंडी के रहने वाले लक्सा थाने के हिस्ट्रीशीटर सोनू प्रजापति ने बीच सड़क भर दी सिंदूर से मांग
बीच सड़क दिन दहाड़े हुई इस दुस्साहसिक हरकत से हतप्रभ लड़की के रोने चिल्लाने पर जुटी भीड़ ने हिस्ट्रीशीटर की जमकर की दैहिक समीक्षा, मौके पर पहुँची लक्सा पुलिस ने सोनू को लिया हिरासत
क्षेत्राधिकारी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय ने बताया कि गिरफ्तार सोनू प्रजापति लक्सा थाने का हिस्ट्रीशीटर है और उसको विधि सम्मत धाराओं में जेल भेजा जा रहा है
सूत्रों के अनुसार घटना से नाराज भीड़ ने सोनू की जमकर पिटाई तो की ही बाद में मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने भी सोनू पर जमकर हाथ साफकर उसका वेलेंटाइन का खुमार उतारा