जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी राकेश सिंह ने दी जीत की बधाई व शुभकामनाएं
बेसिक शिक्षा परिषद वाराणसी द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय प्रेरणा क्रिकेट कप का समारोहपूर्वक भव्य समापन गुरुवार को हुआ। तीन दिनों तक चले प्रेरणा कप का फाइनल विकास क्षेत्र चिरईगांव और चोलापुर के बीच खेला गया। टॉस जीतकर चोलापुर की टीम ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए चिरईगांव की टीम ने निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 66 रन बनाये। जवाब मे चोलापुर ने 7.5 ओवर में ही 3 विकेट के नुकसान पर आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर प्रेरणा कप अपने नाम कर लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत अतुलानंद समूह के सचिव राहुल सिंह तथा विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वाराणसी डॉ राकेश सिंह रहे।
“प्रेरणा क्रिकेट कप” की विजेता ट्राफी चोलापुर के खण्ड शिक्षाधिकारी श्री लालजी व चोलापुर टीम ने ग्रहण किया। विजेता टीम के लिए जिला बेसिक शिक्षाधिकारी द्वारा घोषित 21000 रुपये का नकद पुरस्कार चोलापुर टीम को प्राप्त हुआ।
उपविजेता की ट्राफी व 11000 रुपये का नकद पुरस्कार चिरईगांव के खंड शिक्षाधिकारी श्री रामटहल जी व टीम चिरईगांव ने प्राप्त किया। “मैन ऑफ द सीरीज”का पुरस्कार चोलापुर के ऑलराउंडर सुनील यादव को दिया गया।
चोलापुर की शानदार जीत पर चोलापुर टीम के संयोजक शिक्षक संकुल ज्योति प्रकाश ने बताया कि यह प्रतियोगिता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय की अनोखी पहल है और बेसिक शिक्षको की ऐसी प्रतियोगिता शायद प्रदेश मे पहली बार हुई है। चोलापुर की खिताबी जीत से मेरे साथ साथ चोलापुर के सारे शिक्षक अति प्रसन्न है। उन्होंने बताया कि वे पूरे टूर्नामेंट मे टीम के साथ रहे व टीम को प्रोत्साहित करते रहे।
चोलापुर के एआरपी भारतीश मिश्र ने बीएसए डा0 राकेश सिंह का आभार जताते हुए इस प्रकार की प्रतियोगिता को खेलो को प्रोत्साहित करने तथा दूरगामी परिणाम देने वाला बताया।
कार्यक्रम में मुख्यरूप से सभी जिला समन्वयक , सहायक लेखाधिकारी, ए आर पी व शिक्षकों में अरविंद पांडे, जितेंद्र सिंह, पवन सिंह, दयाराम, दुर्गेश चौबे, बंधु प्रकाश चौबे, प्रशांत सिंह आदि लोग मौजूद रहे
मंच का संचालन एआरपी डॉ आशुतोष कुमार पाण्डेय ने किया।