Read Time:1 Minute, 16 Second
आज पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा पुलिस लाईन वाराणसी में पुलिस परेड का निरीक्षण किया गया।
परेड के उपरान्त स्पेशल क्यू0आर0टी0 टीम के पुलिस कर्मियों द्वारा बलवा नियंत्रण का अभ्यास किया गया। पुलिस उप महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी द्वारा बलवा नियंत्रण के सम्बन्ध में अत्यन्त महत्वपूर्ण एवं जरूरी बारिकियों एवं महत्वपूर्ण शस्त्रों के विषय में भी बताया गया। उक्त बलवा नियंत्रण अभ्यास के दौरान समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष मौजूद रहे। समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों के द्वारा भी उक्त बलवा नियंत्रण अभ्यास को किया गया। उक्त के दौरान घुड़सवार पुलिस द्वारा भी भीड़ नियंत्रण का अभ्यास किया गया।