Read Time:1 Minute, 1 Second
“इजी हेल्प संस्था” आज आठ मार्च को विश्व महिला दिवस के अवसर पर “गुरुकुल इंगलिश स्कूल” के प्रांगण में “20 महिलाओं” को रोजगार सृजन हेतु, उनको सिलाई मसीन और सिलाई संबंधित समान दिया, जिससे वे लोग अपने आप को और शसक्त बना सकेंगी|
कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि प्रोफेसर मंजुला चतुर्वेदी, अपर्णा कांबेकर, डा. सुभाष चंद्र यादव एवं संजय कांबेकर मुख्यरूप से उपस्थित रहे। उत्कृष्ट कार्य करने के लिए 5 महिलाओं को “प्रेरणा स्तम्भ” से सम्मानित भी किया गया, कार्यक्रम को सफल बनाने में इजी हेल्प की तरफ से विवेक सिंह, कोमल सिंह, मंजू सिंह आदि मुख्य रूप उपस्थित रहे।