Read Time:1 Minute, 9 Second
थाना सिगरा अंतर्गत चौकी इंचार्ज महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ अनुज तिवारी को चौकी इंचार्ज महमूरगंज व थाना सिगरा अंतर्गत सोनिया पुलिस चौकी के चौकी इंचार्ज अमित यादव को अखरी चौकी इंचार्ज बनने पर थाना सिगरा पर एक विदाई समारोह कार्यक्रम किया गया|
जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व में थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ओझा वर्तमान मे सीओ व क्राइम इंस्पेक्टर अनूप शुक्ला नए एसएचओ थाना सिगरा भदोरिया बालाजी पांडे गौरव कालिया कृष्णा सिंह प्रशांत यादव स्वतंत्र जायसवाल अधिवक्ता दीपक रखयानी राहुल सिंह मनजीत सरदार सरफराज अहमद व तमाम साथी गणों ने दोनों चौकी इंचार्ज का एक भव्य विदाई समारोह कार्यक्रम किया|