Read Time:51 Second
नई दिल्ली। देश में लगातार बढ़ा रहे पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर आज (20 फरवरी) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा बयान दिया है।
पेट्रोल-डीजल की कीमत पर बोलते हुए निर्मला सीतारमण ने इसे एक गंभीर और सबसे जरूरी मुद्दा बताया है। उन्होंने कहा, केंद्र और राज्य सरकारों को इस पर चर्चा करनी चाहिए जिससे उपभोक्ताओं को उचित स्तर पर खुदरा ईंधन उपलब्ध कराया जा सके। गौरतलब है कि ईंधर की कीमतों ने कई शहरों में 100 का आंकड़ा पार लिया है, जिस वजह से केंद्र सरकार को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है।