राष्ट्रपति दौरे को लेकर से सिगरा पुलिस, चेतगंज सीओ के नेतृत्व में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया यह चेकिंग अभियान वाराणसी के रोडवेज बस स्टैंड परिसर में चलाए जाने के उपरांत एक लावारिस बैग के मिलने से सनसनी मच गई
चेकिंग अभियान में बम स्क्वायड दस्ता एवं डाग स्क्वायड की टीम शामिल नहीं थी|
रोडवेज बस स्टैंड के प्लेटफार्म नंबर 8 पर लाल रंग के एक लावारिस बैग से मिलने के बाद सनसनी मच गई यात्री हाल प्रशासन के द्वारा खाली कराया गया जिसके बाद डॉग स्क्वायड टीम को सूचित किया गया स्क्वायर टीम मौके पर लगभग 2 घंटे विलंब से पहुंची तब तक प्रशासन सहित यात्रियों की सांस अटकी नजर आई लंबे इंतजार के बाद डॉग स्क्वायड टीम के सदस्यों के मौके पर आकर लावारिस बैग को जांचा जिसमें किसी भी तरह से आपत्तिजनक वस्तु के ना मिलने पर यात्रियों सहित प्रशासन ने राहत की सांस ली
इस तमाम घटनाक्रम में प्रशासन के द्वारा घोर लापरवाही उजागर हुई
इस बड़ी लापरवाही से कोई भी बड़ी घटना घट सकती है
बैग मालिक का अभी तक नहीं कोई पता नहीं चल सका