हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सितारों की बात करें तो वो कितनी शानदार जिंदगी जीते हैं ये तो सभी जानते हैं। लग्जरी गाड़ियां और बेहतरीन घर इसमें सबसे पहले नंबर पर आता है। ऐसे में कंपटीशन भी काफी होता है कि कौन किससे बेहतर है। लेकिन आपने पहले नहीं सुना होगा कि किसी सितारे ने दूसरे सितारे का घर किराए पर लिया हो। लेकिन अब ऐसा हुआ है जो कि चर्चा में चल रहा है।
दरअसल हाल ही में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने ऐसा किया है और प्रियंका चोपड़ा का घर किराए पर लिया है। अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने ये घर तीन साल के लिए लिया जिसके लिए उन्होने अच्छी खासी रकम खर्च की है। खबरें हैं कि इस घर के लिए प्रियंका चोपड़ को जैकलीन 2 करोड़ 44 लाख 8 हजार रुपये देने वाली हैं। जैसे ही ये खबर सामने आई काफी तेजी से वायरल हो रही है।
कुछ साल पहले प्रियंका चोपड़ा इस अपार्टमेंट में रहती थीं। प्रियंका चोपडा़ शादी के बाद से लगातार विदेश में ही रह रहीं हैं और निक जोनस के साथ अक्सर तस्वीरें साझा करती रहती हैं।