वाराणसी- पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर वाराणसी पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन में वह क्षेत्राधिकारी सर्किल के नेतृत्व में उप निरीक्षक श्रीकांत मौर्य नई सड़क पर वाहन चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर खास उपस्थिति आकर बताया कि सूरजकुंड पोखरा के उत्तर दिशा की तरफ कब्रिस्तान के दीवाल के सटे कुछ लोग सट्टा लगा कर जुआ खेल रहे हैं मुखबिर की बात पर विश्वास करके उपनिरीक्षक श्रीकांत मौर्य ने सिपाही व मुखबिर खास के साथ सूरजकुंड पोखरे पर पहुंचे जहां मुखबीर द्वारा इशारा करके बताया गया कि यही पर जुआ हो रहा है।
पुलिस को देखकर जुआरी भागने लगे और पुलिस ने उनको धर दबोचा पुलिस द्वारा मौके से 5 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया बरामदगी का विवरण 3724 रुपए नगद तीन डायरी एक मोबाइल अभियुक्त गण राजन यादव पुत्र मोहन यादव निवासी सूरजकुंड विनोद पुत्र सुभाष निवासी रामपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर हाल पता मीर बाग मंडी लक्षा वाराणसी शिव लाल पुत्र सोमनाथ निवासी बेनियाबाग थाना चौक वाराणसी शंकर कुमार प्रजापति पुत्र बाबूलाल प्रजापति निवासी तुलसी कुमार थाना चेतगंज वाराणसी सुनील जायसवाल पुत्र श्याम जी जायसवाल निवासी सूरजकुंड थाना वाराणसी इन सभी अभियुक्त के ऊपर जुआ अधिनियम लगाया गया और उनका चालान कर दिया गया
गिरफ्तारी करने वाली टीम उप निरीक्षक श्रीकांत मौर्य चौकी प्रभारी औरंगाबाद थाना लक्सा वाराणसी कांस्टेबल विकास कुमार कांस्टेबल कांस्टेबल विश्वजीत यादव पीआरडी शिवधनी मौजूद रहे।