Read Time:1 Minute, 7 Second
उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने-फटने से हुई तबाही में बहुत लोगों ने अपनी जान गवाई है।
जान गवाने वाले लोगो के लिए बनारस की मुस्लिम महिलाओं ने भाजपा नेत्री हुमा बानो के नेतृत्व में रामापूरा क्षेत्र में दुआ ख्वानी का आयोजन किया गया। जिसमें वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों की मुस्लिम महिलाओं ने शिरकत की। एवं ग्लेशियर टूटने से मरने वाले लोगों की आत्मा की शांति के लिए एवं मरने वाले लोगों के परिवार को सब्र अता फरमाने के ईश्वर से दुआ की गई। हुमा बानो के नेतृत्व में जिन मुस्लिम महिलाओं ने दुआख्वानी में शिरकत की उनमें सदफआयात, हुस्ना बेगम, लुबना कुरैशी, तंजीमा बानो, जहाआरा एवं रोशनी आरा आदि मुस्लिम महिलाएं मौजूद थीं।