120 किसानों को बांटी जाएंगी गुजरात से आई गिरी गाय “
” दशाश्वमेध घाट पर की गई मां गंगा की आरती चला स्वच्छता अभियान ”
शनिवार को दशाश्वमेध घाट पर गुजरात से वाराणसी आई ‘ गिरी गाय ‘ के दूध से मां गंगा का अभिषेक कर गंगा निर्मलीकरण की कामना की गई । विदित हो पीएम मोदी की प्रेरणा से गुजरात बनासकांठा से लाई गई गिरी गाय को बनारस डेयरी के सौजन्य से 120 किसानों में वितरित किया जाएगा ।
वितरित करने के पूर्व गिरी गाय के दूध को सर्वप्रथम मां गंगा और श्री काशी विश्वनाथ जी पर अर्पण किया गया । मां गंगा की आरती उतारी गई । गंगा तलहटी की सफाई की गई । गंगा किनारे गंदगी न करने की अपील की गई । राष्ट्रीय ध्वज लेकर नमामि गंगे टीम ने घाटों पर सिंगल यूज पॉलिथीन का उपयोग न करने का आग्रह किया । संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि गंगा भारत की पहचान है । आस्था और अर्थव्यवस्था है । करोड़ों लोग गंगा से आजीविका पाते हैं । गंगा का संरक्षण प्रत्येक भारतीय का दायित्व है । गंगा आरती और दुग्धाभिषेक के पूर्व गुजरात से गिरी गाय लेकर आए डॉ सुरेश पटेल और डॉ रमेश कोटादिया का अंगवस्त्रम एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया । आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी प्रांत के संयोजक राजेश शुक्ला, सहसंयोजक शिवम अग्रहरी, रामप्रकाश जायसवाल, नमामि गंगे प्रकल्प के जिला संयोजक सर्वेश्वर नारायण सिंह,भारतीय जनता पार्टी मत्स्य प्रकल्प काशी क्षेत्र के संयोजक राकेश बिंद, भारतीय जनता पार्टी काशी क्षेत्र के मंत्री राजेश राजभर, सारिका गुप्ता, रश्मि साहू, पुष्पलता वर्मा अनूप सिंह, देवेंद्र नारायण सिंह की उपस्थिति रही ।
राजेश शुक्ला गंगा सेवक, संयोजक नमामि गंगे/ सह संयोजक गंगा विचार मंच काशी प्रांत, सदस्य जिला गंगा समिति वाराणसी, ब्रांड अंबेसडर ( स्वच्छता दूत ) नगर निगम वाराणसी ।