Read Time:58 Second
आगरा
घर से गुपचुप तरीके से मुंबई में हीरोइन बनने के लिए रवाना हुई दो युवतियों को पुलिस ने पकड़ा
घर में रखे आभूषण नगदी लेकर परिजनों को बिना बताए मुंबई में नौकरी करने निकली थी दो बहनें
अचानक गायब हुई मामा, फूफी की दोनों बेटियों के बारे में परिजनों ने स्थानीय पुलिस को कराया मामले से अवगत
पुलिस ने परिजनों के साथ पीछा कर एक युवती को आगरा रेलवे कैंट एवं दूसरी युवती को ग्वालियर कैंट से पुलिस ने पकड़ा
दोनों युवतियों को सुरक्षित बरामद कर पुलिस ने परिजनों को किया सुपुर्द, पुलिस ने की विधिक कार्रवाई
थाना बाह के अंतर्गत बटेश्वर क्षेत्र के गांव का मामला।