Read Time:1 Minute, 18 Second
वाराणसी| राष्ट्रपति महोदय जनपद वाराणसी आगमन के पश्चात गंगा आरती में सम्मिलित होने के कार्यक्रम को दृष्टिगत रखते हुए सायंकाल 05.00 बजे से गंगा आरती देखने जाने वाले आम जनमानस हेतु रामापुरा होकर गोदौलिया एवं गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक का मार्ग डायवर्ट रहेगा। उस दौरान आम जनमानस रामापुरा से रेवड़ीतालाब, सोनारपुरा होकर गलियों से दशाश्वमेध गंगा आरती में सम्मिलित होने हेतु जा सकंेगे।
मैं पुलिस अधीक्षक यातायात वाराणसी प्रेस/मीडिया के माध्यम से आम जनमानस से अपेक्षा करता हॅूं कि गंगा आरती में सम्मिलित होने हेतु सायं 05.00 बजे से पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुॅंच जायें। यदि वह सायं 05.00 बजे से बाद जाते हैं, तो वह रामापुरा से रेवड़ी तालाब सोनारपुरा होकर गलियों से दशाश्वमेध घाट गंगा आरती सम्मिलित होने हेतु जा सकेंगे।