ईटाइम्स की एक खबर के मुताबिक सुनील के एक करीबी सूत्र ने कहा, ‘यह बिल्कुल गलत है कि हाल ही में आई एक वेब सीरीज में सुनील की परफॉर्मेंस को तारीफ मिलता देख लोगों ने कपिल शर्मा शो से जुड़ी खबरें फैलाना शुरू कर दिया।’ सूत्र ने आगे कहा, ‘शो में फिर से लौटने के लिए सुनील के पास सलमान खान की ओर से कोई भी फोन नहीं आया है।’ हाल ही में खबरें आई थीं कि सुनील ग्रोवर जल्द ही कपिल शर्मा शो में वापसी करते दिख सकते हैं। इसके लिए शो के प्रोड्यूसर सलमान खान ने कपिल और सुनील के बीच पैचअप करवाया है।
मालूम हो, सुनील पहले कपिल शर्मा शो का हिस्सा थे और इसमें गुत्थी, डॉक्टर मशहूर गुलाटी जैसे किरदारों से दर्शकों का जमकर एंटरटेनमेंट भी किया। एक बार विदेश से शो करके जब कपिल और सुनील वापस लौट रहे थे तो दोनों की किसी बात को लेकर बहस हुई। इसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि सुनील ने शो ही छोड़ दिया। फिलहाल सुनील अपने एक्टिंग करियर पर फोकस कर रहे हैं। हाल ही में सुनील ने ‘तांडव’ में किरदार निभाया जिसकी हर किसी ने तारीफ की है। उनकी अगली फिल्म ‘सनफ्लॉवर’ रिलीज होगी जिसे विकास बहल डायरेक्ट करेंगे। ये खबर आने के बाद फैंस का दिल टूटना तो तय है।