सोनकर धर्मशाला टकटकपुर में 21 मार्च 2021 को सोनकर धर्मशाला के प्रांगण में राजकुमार सोनकर सर जी, राज बहादुर सोनकर, मृत्युंजय सोनकर के नेतृत्व में समाज की बैठक आहूत की गई जिसमें यह निर्णय लिया गया कि वाराणसी सोनकर समाज की होली मिलन समारोह 6 अप्रैल दिन मंगलवार 2021 को पंचायती बगीचा, सोनकर धर्मशाला टकटकपुर में सायं 5:00 बजे होगा इस कार्यक्रम में वृंदावन के कलाकारों के साथ बृज की होली तथा राधे कृष्ण के साथ फूलों की होली खेली जाएगी।
यह होली मिलन समारोह पूरी तरीके से परिवारिक होगी तथा समाज के सभी स्वजातीय बंधु सपरिवार उपस्थित रहेंगे।
उक्त बैठक में मंजू लाल सोनकर राज बहादुर सोनकर, राजकुमार सोनकर सर जी, जितेन्द्र सोनकर, सिंधु सोनकर, प्यारे लाल सोनकर,संतोष सोनकर, सुभाष सोनकर, डॉ शिव कुमार सोनकर, मदन सोनकर, नरेंद्र सोनकर, सौरभ सोनकर, दिलीप सोनकर, अनुज सोनकर, संजू सोनकर, किशन सोनकर, भारतकृष्ण भुषण सोनकर, के अलावा आदि सोनकर समाज के हो स्वजातीय बंधु उपस्थित हुए।
सोनकर समाज की होली मिलन समारोह 6 अप्रैल2021 को होना तय

330 Views
Read Time:1 Minute, 34 Second