Read Time:1 Minute, 12 Second
वाराणसी। बरेका सूर्य सरोवर के समीप मंगलवार की शाम आनन्द कुमार नामक युवक निवासी नई बस्ती जलालीपट्टी को कुछ युवकों ने हॉकी व लाठी डंडे से मारपीट कर घायल कर दिया।
जानकारी के अनुसार आनन्द बरेका में इंटर कॉलेज का छात्र है आरोप है की पीड़ित अपने चाचा का सूर्यसरोवर के पास इंतजार कर रहा था तभी कुछ दिन पहले बास्केटबॉल में हुए विवाद को लेकर जलालीपट्टी निवासी आयुष सिंह, पंकज व उसके दोस्त हॉकी डंडों से लैस होकर आए और आनंद को बुरी तरीके से मारा पीटा व जातिसूचक गालियां भी दी व जान से मारने की धमकी भी दी इसी बीच शोरगुल सुनकर उधर से गुजरने वाले राहगीर रुक गए तो वह सभी धमकी देते हुए भाग निकले। पीड़ित आनन्द ने मंडुवाडीह थाने पर लिखित तहरीर दे दी है।