Read Time:1 Minute, 12 Second
वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के शिवदासपुर वंशीधर बगीचा स्थित गत्ते (कार्टन) बनाने के कारखाने में सोमवार की भोर में आग लग गयी आसपास के लोगों लोगों ने जब धुआं उठता देखा तो लोगों ने पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी जब तक फायर ब्रिगेड पहुचती आग ने काफी विकराल रूप धारण कर लिया था और कारखाने में रखी मशीनों के साथ ही कार्टन बनाने के गत्ते भी जल गए । आसपास के लोग अपने घरों से पानी फेक कर आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे फायर ब्रिगेड की पहुँची 3 गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। कार्टन फैक्ट्री के मालिक आनन्द यादव के अनुसार इस अगलगी से लगभग 12 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। एफएसओ बी.एन. पटेल ने बताया कि फायर ब्रिगेड 3 गाड़ियों ने 5 घंटे में आग पर काबू पाया।