Read Time:1 Minute, 6 Second
छात्रावास खुलवाने और चुनाव अधिकारी न घोषित किए जाने पर यूपी कॉलेज के छात्र धरने को हुए लाम्बितl वाराणसी के यूपी कॉलेज में छात्र छात्रावास खुलवाने, होस्टल आबंटन तथा ,चुनाव अधिकारी घोषित करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए l छात्रों का कहना है लॉक डाउन के बाद जब सभी कार्यक्रम जो चुनाव से संबंधित है अपने पूर्णता नियमावली में वापस आ चुके हैंl तो कॉलेज प्रशासन हमारे साथ इस तरीके का दुर्व्यवहार क्यों कर रहा है l जबकी कॉलेज प्रशासन द्वारा चुनाव संबंध में किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं की जा रही है कॉलेज में प्रशासन यदि छात्रों की मांग को नहीं मानते हैं तो वह उग्र आंदोलन करेंगे