वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर रविवार दोपहर को लावारिस बैग में बम की सूचना मिलने से यात्री हाल को खाली कराया गया उसके बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया मौके पर डॉग स्क्वायड टीम के साथ ही रेलवे के सुरक्षा बल के जवानों सहित जीआरपी प्रभारी अशोक दुबे के साथ ही थाना सिगरा के रोडवेज चौकी प्रभारी मिर्जा रिजवान वेग सहित अन्य पुलिस केजवानों ने मुस्तैदी दिखाई डॉग स्क्वायड के जवानों ने पहुंचकर बैग में रखे सामान को जांच के बाद में किसी भी तरह के विस्फोटक के ना होने की बात कही इसके बाद यात्रियों सहित सभी ने राहत की सांस ली अधिकारियों के द्वारा डॉग स्क्वायर टीम को बुलाकर आगामी 26 जनवरी के मद्दे नजर मार्क ड्रिल किया गया सुरक्षा के मुस्तैदी को जांचा जिसके बाद रेलवे कर्मचारियों सहित यात्रियों ने राहत की सांस ली
रेलवे यात्री हाल में लावारिस बैग में बम मिलने की सूचना पर यात्रियों में मचा हड़कंप वाराणसी कैंट रेलवे जंक्शन पर हुआ मार्क ड्रिल सुरक्षा एजेंसियों के मुस्तैदी को परखा यात्रियों ने ली राहत की सांस
892 Views
Read Time:1 Minute, 20 Second