Read Time:52 Second

वाराणसी। बीएचयू से ड्यूटी कर घर लौट रहे प्रोफेसर के साथ से दुर्व्यवहार का मामला प्रकाश में आया है।पांडेयपुर थानाध्यक्ष धनंजय पांडेय पर अवैध धन उगाही का आरोप लगाया गया है। ये आरोप बीएचयू के एक प्रोफेसर ने लगाया है। प्रोफेसर ने ट्वीट कर वाराणसी पुलिस के अलावा मुख्यमंत्री से भी इसकी शिकायत किया है । लगातार अपने का कार्यो से चर्चा में रहने वाले उक्त थानाध्यक्ष सीयूजी नम्बर भी बराबर स्वीच ऑफ रहता है।खुद इसी सप्ताह में एसएसपी को सम्पर्क करने के लिए वायरलेस सेट पर मैजेस करना पड़ा था।
