चोलापुर -थाना क्षेत्र के चमरहा बाजार स्थित हर्ष मोबाइल सेंटर से बुद्धवार कि रात्रि को चोरो ने सेंधमार कर व सटर चाडकर दुकान में घुस जमकर चोरी किया जानकारी के अनुसार आशीष कुमार गुप्ता देर रात्रि को अपनी दुकान बंद कर अपने घर चले गए सुबह होने पर जब दुकान पर पहुंच दुकान के सामने का सटर उठाया तो अंदर का दृश्य देख हतप्रभ हो गए दुकान के अंदर साइड में लगे सटर उठा हुवा था वही गैलरी के दीवाल में सेंधमारी कि गयी थी दुकानदार आशीष गुप्ता के अनुसार 50000 नगद 2दर्जन एनरायड मोबाइल टीवी एटम कार्ड वगैरह गायब थे ।भुक्तभोगी ने चोरी गए सारे सामान की कीमत लगभग दो लाख बताया सुबह जब जानकारी हुई तो 112 नंबर पुलिस को सूचना दिया मौके पर 112 नंबर की पुलिस पहुंची चोरी गए सामान का जायजा लेने के उपरांत पीड़ित व्यक्ति को थाने में तहरीर देने को कहा। भुक्तभोगी ने थाने में पहुंचकर तहरीर दिया और अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना प्रभारी से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग किया
सेंध मार चोरों ने किया मोबाइल कि दुकान से लाखों का माल पार

329 Views
Read Time:1 Minute, 34 Second