Read Time:1 Minute, 20 Second

वाराणसी। जनपद में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर सोशल मीडिया पर डीएम द्वारा प्रेषित खबर तेजी से वायरल हो रहा। इस खबर में होम आइसोलेशन की बात कही गयी है। वहीं इस खबर को लेकर डीएम कौशलराज शर्मा ने खंडन करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को होम आइसोलेशन किये जाने की की कोई बात नहीं कही गयी है।
उन्होंने इस सम्बन्ध में बताया कि सोशल मीडिया और न्यूज चैनलों द्वारा प्रसारित की जा रही, किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज को घर में रहकर उपचार कराये जाने की इजाजत नहीं है। जनपद वाराणसी में कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार हेतु अस्पतालों की कोई कमी नहीं है व होम आइसोलेशन पूरी तरह से बन्द है। कोरोना संक्रमित मरीज का उपचार प्रत्येक दशा में अस्पतालों में ही होगा व इस हेतु जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग द्वारा समुचित प्रबन्ध किये गये हैं।