Read Time:1 Minute, 15 Second
छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी की प्रत्याशी हर्षिता ने अपना जमाया कब्जाl जबकि उपाध्यक्ष महामंत्री व पुस्तकालय मंत्री के पद पर समाजवादी छात्र सभा के प्रत्याशियों ने अपनी जीत दर्ज कीl
चुनाव परिणाम घोषित होते ही छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गईl छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी की प्रत्याशी हर्षिता को 1503 मत मिलेl जबकि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी आयुष्मान यादव को 1239 मत मिलेl वहीं उपाध्यक्ष पद पर अमन यादव, महामंत्री पद पर नितिन कुमार यादव और पुस्तकालय मंत्री पर शक्ति सहानी निर्वाचित हुएl
हर्षिता (अध्यक्ष विजित प्रत्यासी)
अमन यादव, (उपाध्यक्ष विजित प्रत्यासी)
नितिन कुमार यादव (महामंत्री विजित प्रत्यासी)
शक्ति सहानी (पुस्तकालय मंत्री विजित प्रत्यासी)