Read Time:1 Minute, 8 Second
वाराणसी। आज वार्ड नं0-37 जगतगंज के वार्ड – गठन व समीक्षा हेतु बैठक आयोजित किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से सिद्धान्त सोनकर वार्ड – अध्यक्ष , सिद्धार्थ शर्मा महासचिव , मनोज कुमार प्रजापति को वार्ड – प्रभारी मनोनीत किया गया।
कार्यक्रम में डा० ओ ०पी०सिंह , हरीश नारायण सिंह , इरशाद अहमद , राजा सोनकर , प्रदीप साहनी , विजय टाटा , अरविंद सिंह , राजकुमार शर्मा , कैलाश सोनकर , अनीसुर्रहमान अंसारी , संदीप सोनकर एडवोकेट , व प्रदीप चौहान विधान सभा सचिव आदि लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय चौधरी एडवोकेट (विधान सभा – अध्यक्ष शहर उत्तरी वाराणसी) ने व धन्यवाद प्रशांत सिंह पिंकू ( पार्षद ) महानगर – उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी वाराणसी ने किया।