Read Time:1 Minute, 48 Second
टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू से पहले अक्षर पटेल भारत के लिए 38 वनडे और 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके थे, लेकिन पिछले तीन साल से वह टीम से बाहर चल रहे थे.
IND vs ENG: अपने डेब्यू टेस्ट में पांच विकेट चटकाने वाले अक्षर पटेल का कहना है कि जब वह टीम से बाहर थे तो उन्होंने अपने प्रदर्शन को सुधारने पर फोकस किया. अक्षर ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए दूसरे टेस्ट में डेब्यू किया था और अपने पहले ही टेस्ट में उन्होंने पांच विकेट झटके थे. इसके अलावा अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे टेस्ट में अक्षर ने दोनों पारियों में मिलाकर कुल 11 विकेट लिए.
अक्षर भारत के लिए 38 वनडे और 11 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं. हालांकि वह 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे में टी20 मैच के बाद से सीनियर टीम से बाहर चल रहे थे.
पटेल ने आगे कहा, “यह सवाल मेरे दिमाग में भी आए तो मैंने सोचा कि मैं इंतजार करूंगा और जब भी मुझे मौका मिलेगा, मैं अपना 100 फीसद दूंगा. मेरे दोस्त और परिवार जिन्होंने पिछले तीन सालों में मेरी मदद की, जिसमें पांड्या आप भी शामिल हैं, आप सभी ने मुझे सिखाया कि परेशानियों से कैसे पार पाया जाता है.