
इसबार कोरोना वायरस के चलते 29 मार्च से खेले जाने वाले आईपीएल मैच को स्थगित कर दिया था। वहीं अब यह खबर आ कि आईपीएल मैच 26 सितंबर से लेकर 9 नवंबर के बीच यूएई में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने फिलहाल अभी तक इस पर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
सूत्रों की माने तो बीसीसीआई ने आईपीएल सीजन 13 का पूरा शेड्यूल तैयार कर लिया है इस। बार आईपीएल यूएई में 26 सितंबर से शुरू होगा और फाइनल मैच 6 नवंबर को खेला जा सकता है। वहीं सूत्रों के अनुसार अगस्त के पहले सप्ताह में आईपीएल का पूरा शेड्यूल भी जारी किया जा सकता है।
इससे पहले गुरुवार को खबर आई थी कि आईपीएल में हिस्सा लेने वाले सभी भारतीय क्रिकेटर 5 हफ्तों की ट्रेनिंग के लिए यूएई जा सकते हैं। एक न्यूज रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि बीसीसीआई के पास यूएई ही आईपीएल के आयोजन का विकल्प है। बीसीसीआई ने यूएई में आईपीएल आयोजित करने के लिए मंजूरी लेने की प्रक्रिया पर काम कर रही है।