श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज के आहार और पोषण विज्ञान एवं मानव विकास विभाग द्वारा वृद्धा वस्था एवं वृद्धावस्था से संबंधित जैविक एवं मनो सामाजिक परिवर्तन पर व्याख्यान का आयोजन किया गया ।
इसमें मुख्य वक्ता के रूप में निशा मणि पांडे (किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ) उपस्थित रहीं। उन्होंने वृद्धावस्था एवं उससे संबंधित विभिन्न समस्याओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक अनिल कुमार जैन ने भी अपने अनुभवों को बताते हुए इस व्याख्यान की सराहना की। प्राचार्या डॉक्टर कुमकुम मालवीय ने भी इस व्याख्यान पर प्रकाश डाला। संकाया अध्यक्ष डॉ अनीता सिंह ने इस व्याख्यान के विषय को संक्षेप में प्रस्तुत किया ।कार्यक्रम का संचालन डॉ रुचि त्रिपाठी एवं निमिषा पांडे के सहयोग से किया गया। तथा धन्यवाद ज्ञापन मानव विकास की विभागाध्यक्ष डॉ अनु श्रीवास्तव ने किया।