Read Time:1 Minute, 11 Second
मिर्जामुराद पुलिस द्वारा शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन बरामद।गौरतलब है की घर मे सोये समाचार पत्र विक्रेता शफीक का oppo कम्पनी का स्मार्टफोन उड़ा लिया गया जिसके संबंध में पीड़ित द्वारा दिनांक 22/02/2021 को थाना मिर्जामुराद पे चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया था ।
मामले की तफ्तीश चौकी इंचार्ज कछवां रोड उपनिरीक्षक रजनीश त्रिपाठी द्वारा की जा रही थी। दो दिन की मशक्कत और सर्विलांस सेल के सहयोग से आज पुलिस को सफलता हाथ लगी।चोरी के मोबाइल के साथ आज दोपहर करीब 2:30 बजे बचऊ उर्फ विशाल तिवारी पुत्र सुरेश तिवारी निवासी झौआ थाना औराई जनपद भदोही को बिहड़ा फ्लाई ओवर के नीचे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।