Read Time:1 Minute, 9 Second
पिंडरा| त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आम से लेकर खास लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत करने की पहल की।इसी क्रम सोमवार को पिंडरा विधायक डॉ अवधेश सिंह ने अपने परिवार के साथ अपने गांव लश्करपुर के बूथ संख्या295 पर मत डाला। विधायक डॉ अवधेश सिंह के साथ उनकी पत्नी ममता सिंह, पुत्र प्रभात सिंह मिंटू, पत्नी डॉ रश्मि सिंह, छोटे भाई डॉ सुरेन्द्र सिंह समेत परिवार के अनेक लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान कहाकि लोकतंत के इस पर्व में सभी समय निकाल कर अपने मत का प्रयोग कर समाज व देश को एक दिशा देने की जरूरत है। उन्होंने इस दौरान सभी को घरों में से निकलकर मतदान करने की अपील की।