Read Time:1 Minute, 16 Second

नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन की तारीख तय हो गयी है। 5 अगस्त को भूमि पूजन किया जायेगा। पीएम मोदी इस भूमि पूजन में शामिल होंगे। साथ ही आरएसएस और जाने माने लोग इकठ्ठे होंगे। हालांकि अभी तक साफ नहीं हुआ है कि पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये जुड़ेंगे या अयोध्या जायेंगे।
बता दें कि राम मंदिर ट्रस्ट ने पीएमओ ऑफिस को दो तारीख भेजे थे जिसमें 3 और 5 अगस्त बताया गया। जिसके बाद 5 तारीख पर मुहर लगा दी गयी। हालांकि कोरोना की वजह से आम जनमानस इस भूमि पूजन में शामिल नहीं हो सकेंगे। सुबह 8 बजे भूमि पूजन किया जायेगा। सूत्रों की माने तो पीएम मोदी 5 अगस्त को दोपहर 1 बजे तक अयोध्या में होंगे। 5 अगस्त को सर्वसिद्धि योग बन रहा है जिसको देखते हुए इस तारीख पर भूमि पूजन किया जा रहा है।