Read Time:1 Minute, 10 Second
समाजसेवी व रोटेरियन सचिन मिश्रा को हाल ही में मिले उनके तमाम उपलाधियो जैसे कि रेलवे परामर्श समिति में सलाहकार सदस्य की भूमिका, मुंबई में एपीबी न्यूज द्वारा सी.एस.आर लीडरशिप अवॉर्ड्स व विभिन्न समाज कार्यों के लिए रोटरी अवॉर्ड्स के लिए आरम एकेडमी ऑफ मार्शल आर्ट्स के मंच से विभिन्न क्षेत्र के व्यक्तित्वों द्वारा सम्मान किया है।
अपने संबोधन में पाणिनी कन्या विद्यालय की प्रधानाचार्या ने तमाम नारी शक्तियों कीे ओर से रो. मिश्रा जी को उनके समाजिक कार्यों के लिए साधुवाद एवं नारी सम्मान के लिएआशीर्वाद दिया। इस मौके पर श्री धर्मेन्द्र त्रिपाठी,श्री सुधीर मिश्रा, आरजे शशांक मिश्र और श्री अखिलेश रावत आदि मौजूद थे।