Read Time:46 Second
लखनऊ
कोविड 19 का ध्यान रखते हुए बच्चों को रोटेशन के अनुसार आना है विद्यालय।
बेसिक शिक्षा विभाग ने रोटेशन का क्रम जारी किया।
सप्ताह में दो दिन ही एक कक्षा के बच्चों को आना है स्कूल।
प्राइवेट विद्यालयों ने भी यही निर्देश हैं जारी।
11 महीने बाद जूनियर हाई स्कूल में होगी पढ़ाई।
स्कूलों में आओ स्कूल फिर से स्कूल चलें स्लोगन के तहत शिक्षक करेंगे प्रचार-प्रसार।
जो बच्चों स्कूल आएंगे उनके अभिभावकों से लेनी होगी मंजूरी।