राष्ट्र के व्यापारियों के सर्वोच्च संगठन फेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया व्यापार मंडल(फैम) द्वारा व्यापारियों के हितो में दूकानदार बीमा योजना शुरू की गयी है। 14 फरवरी 2021 दिन रविवार स्थान हिंदुस्तान इंटरनेशनल मलदहिया सायं 4:00 बजे वाराणसी में आयोजित एक कार्यक्रम में दूकान दार बीमा योजना का शुभारम्भ मुख्य अतिथि माननीय दयाशंकर मिश्र दयालु जी उपाध्यक्ष पूर्वांचल विकास बोर्ड राज्यमंत्री,उत्तर प्रदेश सरकार विशिष्ट अतिथि विधायक मा सौरभ श्रीवास्तव जी द्वारा किया गया है।
इस अवसर पर फैम के राष्ट्रीय महामंत्री श्री वी के बंसल , श्री लखनलाल गुप्ता , राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश एवं श्री प्रेम मिश्रा ,प्रभारी पूर्वांचल आईआईए के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री आर के चौधरी,श्रीनारायण खेमका, मंडल महामंत्री अशोक जयसवाल, पूर्वांचल मीडिया प्रभारी सोमनाथ विश्वकर्मा,रजनीश कनौजिया भी उपस्थित थे। माननीय मंत्री जी, विधायक जी के हाथो प्रथम पांच बीमा धारको को बीमा पालिसी सौप कर दूकान बीमा योजना का श्री गणेश किया गया। इस अवसर पर फैम द्वारा तैयार किया गया ब्रोचर भी माननीय मंत्री जी एवं उपस्थित अतिथियों द्वारा जारी किया गया।