Read Time:42 Second
मृतक युवक का नाम धनंजय राय जो खालिसपुर का निवासी बताया जा रहा है।फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुँच कर रहे हैं जांच।
घटना की जानकारी होते ही एसपी सिटी मौके पर पहुचे।सारनाथ पुलिस आस पास के लोगो से पूछताछ कर सीसीटीवी फुटेज खगालने में लगी है। प्रथम दृष्टया धारधार हथियार से हमला कर हत्या किया गया हैं।हत्या इस तरीके से किया गया है की शव को भी पहचानने में काफी परेशानी हुई।